ब्रेकिंग – सुनालिया पुल पर सेल्टोस कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को मारी ठोकर
सतपाल सिंह


ब्रेकिंग – सुनालिया पुल पर सेल्टोस कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को मारी ठोकर..

कोरबा – आज शुक्रवार की तकरीबन आधी रात को शहर के मध्य सुनलिया पुल में तेज रफ्तार कार ने दो स्कूटी सवार युवकों जबरजस्त ठोकर मार दी,जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पंहूची कोतवाली पुलिस में घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार चालक को कार सहित थाने ले जाया गया है। आपको बता दें शहर भीतर इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। कभी मुख्य मार्ग पर बाइक सवार स्टंट करते नजर आते है तो कभी काली फिल्म लगाए चार पहिया वाहन चालक पूरी रफ्तार के साथ सड़को पर अपना दमखम दिखाते है। शहर के बाहर तो कागज पत्री और शराब सेवन को चेकिंग होती है पर शहर के अंदर ऐसा कुछ भी नही है,शायद इसलिए कानून का डर कानून तोड़ने वालों पर नही है। आज हुई घटना में घटना को अंजाम देने वाले किया सेल्टॉस कार का नंबर CG 12 BH 9888 है,वहीं घायल हुए युवकों की स्कूटी का नंबर CG 12 BA 1789 है। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=dBvrvEV4HR8rYlZw