ब्रेकिंग दीपका खदान में ब्लास्टिंग के दौरान छिटका पत्थर, सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण के ऊपर गिरा, मौत
ओमकार यादव

ब्रेकिंग दीपका खदान में ब्लास्टिंग के दौरान छिटका पत्थर, सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण के ऊपर गिरा, मौत

एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में आज बुधवार की दोपहर ब्लास्टिंग के दौरान एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत सुआ-भोड़ी फेस में उस वक्त हुआ, जब अमानक तरीके से ब्लास्टिंग कराई जा रही थी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर ब्लास्टिंग कराई जा रही थी, जिससे पत्थर की चपेट में आकर लखन पटेल ग्राम रेकी निवासी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के दीपका खदान में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा सा पत्थर छिटका और रेकी की ओर पैदल जा लखन पटेल के ऊपर गिर गया। जिससे उसकी सांसे थम गई।
इस घटना के बाद रेकी, ग्रामीण और खदान क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। कर्मचारियों और श्रमिक संगठनों ने दीपका प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां पहले भी कई बार नियमों की अनदेखी कर उत्पादन के दबाव में जान जोखिम में डाली गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपका खदान में “उत्पादन पहले, सुरक्षा बाद में” की नीति खुलेआम चल रही है। लिंक में जाकर देखें घटनास्थल की वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=wBU4HpGbSjXrwHQd





