

ब्रेकिंग जेल से फरार तीसरा कैदी भी पकड़ाया
कोरबा जिला जेल से 2 अगस्त की रात दीवार फांदकर फरार हुए चार बंदियों में से तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार (उम्र 19 वर्ष), निवासी पोड़ीबहार नीचे मोहल्ला को आज कोरबा कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। वह कोरबा से बाहर भागने की फिराक में था, तभी मुखबिर की सूचना व तकनीकी पतासाजी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे शहर छोड़ने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मंगलवार को दो अन्य फरार बंदियों राजा कंवर और सरना सिंकू को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी थी और शेष फरार आरोपियों की तलाश में तकनीकी व मानवीय स्रोतों से लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार दशरथ सिदार गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था और कोरबा से बाहर निकलने की योजना बना रहा था, लेकिन मुखबिर तंत्र की सतर्कता और सर्विलांस टीम की सजगता के चलते उसे समय रहते दबोच लिया गया। इस मामले में कोरबा शहर सीएसपी भूषण एक्का से पुष्टि के लिए उनके शासकीय मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, किंतु उनसे वार्ता नहीं हो सकी। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। कैसे जेल से भागे,अब तो कितने पकड़ाए,,लिंक पर जाकर देखें वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=O6AFtSGntNUzOlp5