
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल, एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में दिनांक- 19/08/2025 को कक्षा- नर्सरी से लेकर कक्षा-बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित कराई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल उपस्थित रहे। जन्माष्टमी की गतिविधियों में सर्वप्रथम संस्था के प्रार्थना प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर श्री कृष्ण जी की जीवन लीलाओं पर आधारित भिन्न-भिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम संस्था की शिक्षिका श्रीमती हन्ना बंजारे द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण केवल धार्मिक व्यक्तित्व नहीं है बल्कि वे एक महान राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, प्रेमी, मित्र और मार्गदर्शक भी थे। उनका सम्पूर्ण जीवन हमें कर्तव्यनिष्ठा, प्रेम भक्ति और नीति की शिक्षा देता है। तत्पश्चात् कक्षा-बारहवीं की छात्रा शुभि पूर्णा एवं महिमा साहू द्वारा श्री कृष्ण जी के जीवन लीला पर आधारित वार्तालाप गतिविधि प्रस्तुत किया गया। कक्षा-नर्सरी से कक्षा-दूसरी तक के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य-नाटक प्रस्तुत किया गया। कक्षा-छठवीं की छात्रा द्वारा कविता, संस्था की संगीत शिक्षिका सुश्री महेश्वरी साहू द्वारा एकल गीत, कक्षा-तीसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य, कक्षा-सातवीं की छात्रा काव्या राठौर द्वारा एकल नृत्य, कक्षा-तीसरी, चौथीं एवं पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा गीत, कक्षा-पांचवी के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्था के शिक्षक श्री योगेश देवांगन द्वारा हिंदी भाषा में भाषण प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा रामाधारी सिंह दिनकर जी द्वारा रचित कविता ‘‘रश्मिरथी-सूर्य का सारथी‘‘ पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया है कि श्री कृष्ण अपने विराट रूप को धारण कर अपनी लीला को दिखाते है। कक्षा-दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा समूह गीत, संस्था की शिक्षिका सुश्री वानी प्रिया तिवारी द्वारा एकल गीत, संगीत शिक्षक श्री हेमंत गर्धंव द्वारा एकल गीत, कक्षा-बारहवीं की छात्रा सौम्या तिवारी द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा-ग्यारहवीं के छात्र श्रेय मशीह एवं छात्रा आकांक्षा यादव द्वारा किया गया। कक्षा-बारहवीं के छात्र कृष्णा सिहं राजपूत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मटकी फोड गतिविधि का अयोजन किया गया। जिसमें कक्षा-आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी (बालक वर्ग) हाऊस वाइस प्रतिभागी बने। इस प्रतियोगिता में ब्लू हाऊस के प्रतिभागी विजेता रहे। साथ ही बालिका वर्ग के लिए ट्रेजर हंट गतिविधि आयोजित कराई गयी। इस गतिविधि में ब्लू हाऊस के विद्यार्थी विजयी रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ एवं ग्राउंड लेवल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।