बेरोजगारी भत्ता योजना शुरु:बेरोजगार युवा वेब पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन जिस माह में आवेदन उसी माह से मिलेगा भत्ता

बेरोजगार युवा आज से राज्य सरकार द्वारा जारी वेब पोर्टल पर बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकेंगे। युवा जिस माह में आवेदन करेंगे, उसी माह से उनको भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसे स्पष्ट किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गए आवेदन पर भत्ता एक अप्रैल से ही मिलेगा।

हमारा हाथ, युवाओं के साथ है। बता दें कि आवेदन के सत्यापन में 10- 15 दिन का समय लगेगा। इसके बाद पात्र पाए गए युवाओं को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा। अफसरों का कहना है कि अप्रैल माह में राज्य सरकार की तरफ से पहली किस्त जारी की जाएगी। दरअसल, राज्य में 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू हो रही है।

इसके तहत बेरोजगार युवाओं को हर माह 2500 रुपए का भुगतान सीधे उनके अकाउंट में किया जाएगा। साथ ही सरकार इन युवाओं को रोजगार पाने में भी मदद करेगी। इसके लिए बेरोजगारों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

मेरे खाते में पैसा कब आएगा ?

  • आवेदन के सत्यापन में 10-15 दिन लगेगा। उसके बाद खाते में पैसा आएगा।
  • यदि मैं 30 अप्रैल को आवेदन दूं तो मेरे खाते में कब कितना पैसा आएगा?
  • 30 अप्रैल को आवेदन करने पर मई माह में दोनों महीनों का पैसा जोड़कर आवेदक को मिलेगा।
  • क्या मैं मई में फार्म जमा करूंगा तो भी पैसा एक अप्रैल से मिलेगा?
  • मई में फार्म जमा करने पर मई से ही बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। जिस माह में आवेदन दिया जाएगा, पात्र पाए जाने पर उसी माह से खाते में पैसा आने लगेगा।
  • यदि दो साल पुराना रोजगार पंजीयन है तो क्या बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर आवेदन जरूरी नहीं है?
  • बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए सभी को पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

बेरोजगारी भत्ता पाने की यह है पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्र एक अप्रैल को 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक को कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।
  • रोजगार कार्यालय में पंजीयन 2 साल पुराना होना चाहिए।
  • आवेदक की खुद की आय का कोई स्रोत ना हो।
  • आय प्रमाण पत्र आवेदन की तिथि से 1 साल के भीतर बना होना चाहिए।

20 दिन में पहली किस्त
“आवेदन के सत्यापन में 15– 20 दिन का समय लग सकता है। बेरोजगारी भत्ता की पहली किस्त 15-20 दिनों में जारी होने की उम्मीद है।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *