Chhattisgarh

बेमौसम बारिश से ईट भट्ठे मालिकों को लाखों का नुकसान ..

जगदलपुर –inn24  बेमौसम बारिश बनी ईट भट्टी मालिकों के लिए बनी भारी मुसीबत, पिछले लगभग एक पखवाड़े से मौसम की बेरुखी, बद्दल, बारिश से वैसे तो सभी के लिए मुसीबतें लेकर आई है , रही सही कसर कल रात से हो रही लगातार बारिश ने पूरी कर दी, खासकर ईट भट्ठे मालिकों को , ठंड के इस मौसम के दौरान वे नए ईट तैयार करने भट्टी तैयार करते है, परन्तु इस समय हो रहे
बेमौसम बारिश ने उनकी ,उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया है , हाटगुड़ा भट्टी मालिक शेखर देवांगन ने बताया उन्हें कल रातभर की लगातार बारिश से लगभग डेढ़ से का नुकसान हुआ है , उनके क्षेत्र में लगभग 10 से अधिक लोग ईंटों का भट्टा लगाते है , लगभग 10 से 12 लाख रु से अधिक की नुकसान एक दिन मे हुई है , पूरे बस्तर संभाग में लाखों की नुकसान का अंदेशा है , वहीं हरि साहू ने बताया की ठंड का मौसम नये ईंट बनाने का टाईम होता है इस बेमौसम बारिश ने नुकसान किया है ये बारिश सभी के आफ़त बनी है ,खुले मे अनाज को भी नुकसान हो रहा है , बस्तर जिले मे पिछले एक पखवाड़े से मौसम का मिज़ाज ऐसा ही बना है , मौसम विभाग ने अगले दो तीन ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है ! हांलांकि लाल ईट प्रतिबंधित है , बावजूद बस्तर में ग्रामीण सहित बड़ी संख्या मे आमजन स्वंय के घर बनाने लाल ईटों का निर्माण करते है , लोगों की पहली पसंद भी लाल ईट होती है ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *