बेटे के शव लेकर वापस घर लौट रहे परिवार के 5 लोगों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे ने ले ली जान
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली से बिहार जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी के शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी गई है।
हादसा अखंडनगर थाना क्षेत्र के भेलारा गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे डंपर को तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारीके अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के है। बताया जा रहा है कि बिहार के सासाराम के रहने वाले सलीम का साढ़े तीन महीने का बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। जिसके बाद परिवार उन्हें इलाज के लिए दिल्ली AIMS लेकर गए थे। जिसके बाद परिवार वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनका बेटा दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद ही कार में सवार पांच लोग हादसे का शिकार हो गए और सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।