बिलासपुर में फोन की बैटरी ब्लास्ट : शॉप में मोबाइल बनवाने गया था युवक, तभी अचानक फट गई; बाल-बाल बचे दुकानदार और ग्राहक

बिलासपुर में एक मोबाइल दुकान में फोन की बैटरी फटने से तेज धमाका हुआ, और दुकान में धुआं-धुआं हो गया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बैटरी ब्लास्ट होते दिख रहा है। हालांकि, इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल युवक अपने मोबाइल को सही कराने शॉप पहुंचा था। दुकानदार मोबाइल खोलकर देख ही रहा था, तभी अचानक बैटरी फट गई।

जिस समय युवक दुकान में मोबाइल सही कराने पहुंचा था, उस समय वहां और भी लोग मौजूद थे। उनके सामने ही दुकान संचालक ने मोबाइल की बैटरी जैसे ही खोलकर देखा तब अचानक बैटरी फट गई और आग के साथ चिंगारी उठी। पटाखा फूटने जैसी आवाज सुनकर दुकान में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, दुकान के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मोबाइल दुकान पहुंच गई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक अपने पुराने सैमसंग मोबाइल की बैटरी दिखाने आया था। जोकि खोलते ही फट गई।

ज्यादातर आईटी एक्सपर्ट का कहना है कि चार्जिंग के समय मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है। इसके चलते भी बैटरी गरम हो जाती है। इसलिए यह चार्जिंग के वक्त बात करने पर ब्लास्ट हो सकती है। कई बार यूजर्स की गलतियों की वजह से भी बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है। बैटरी के सेल डेड होते रहते हैं, जिससे फोन के अंदर के केमिकल में चेंजेस होते हैं और बैटरी फट जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *