बिलासपुर पुलिस की सौगात: ‘चेतना’ अभियान के तहत नए साल से पहले लौटाई 100 चेहरों की मुस्कान

बिलासपुर | 31 दिसंबर, 2025 नए साल के आगमन की पूर्व संध्या पर बिलासपुर पुलिस ने आम जनता को खुशियों का एक अनूठा उपहार दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) की विशेष पहल और मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “चेतना: आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास” अभियान के अंतर्गत पुलिस ने गुम हो चुके 100 कीमती मोबाइल फोन रिकवर कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं।

मोबाइल फोन आज के दौर में केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि व्यक्ति की निजी यादों और महत्वपूर्ण डेटा का खजाना होता है। जब किसी का मोबाइल गुम होता है, तो वह केवल आर्थिक हानि नहीं, बल्कि मानसिक तनाव का कारण भी बनता है। इसी संवेदनशीलता को समझते हुए SSP श्री रजनेश सिंह ने जिले के सभी थानों और एसीसीयू (साइबर सेल) को गुम हुए मोबाइलों की तलाश के लिए सख्त निर्देश दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण व एसीसीयू) श्री अनुज कुमार के कुशल नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. की एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने आधुनिक सर्विलांस और साइबर सेल की तकनीकी मदद से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पड़ोसी राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र तक मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया।
कुल रिकवरी: 100 नग मोबाइल फोन।
अनुमानित कीमत: लगभग 20 लाख रुपये।
दायरा: छत्तीसगढ़ सहित 4 अन्य राज्यों से बरामदगी।
उद्देश्य: जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ाना और उनकी ‘अमानत’ उन्हें सुरक्षित लौटाना।
आज पुलिस कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान, जब पीड़ितों को उनके खोए हुए फोन वापस मिले, तो उनके चेहरों पर खुशी और आश्चर्य का मिला-जुला भाव था। कई नागरिकों ने बताया कि वे अपने फोन मिलने की उम्मीद पूरी तरह छोड़ चुके थे।
एक हितग्राही ने भावुक होते हुए कहा, “मुझे लगा था कि मेरा फोन अब कभी नहीं मिलेगा, लेकिन बिलासपुर पुलिस की कार्यप्रणाली ने मेरा खोया हुआ विश्वास वापस लौटा दिया है।” नागरिकों ने न केवल एसएसपी श्री रजनेश सिंह बल्कि पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और ‘चेतना’ अभियान की मुक्त कंठ से सराहना की।
इस बड़े सर्च ऑपरेशन को सफल बनाने में ए.सी.सी.यू. (साइबर सेल) और बिलासपुर जिले के विभिन्न थानों के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। पुलिस ने यह संदेश दिया है कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आम जन की समस्याओं का समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसएसपी का संदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि “चेतना” अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाने या पोर्टल पर दें, ताकि समय रहते तकनीकी कार्रवाई की जा सके।






