बिलासपुर चिंगराजपारा की घटना के विरोध में सर्वधर्म मानव सेवा संस्था ने कैंडल जला कर दी श्रद्धांजलि।
बिलासपुर चिंगराजपारा की घटना के विरोध में सर्वधर्म मानव सेवा संस्था ने कैंडल जला कर दी श्रद्धांजलि
हत्यारे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, ऐसे मामलों पर- सरकार तुरंत एक्शन ले
प्रदेश अध्यक्ष नासीर अंसारी के आदेश अनुसार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमल दुसेजा के निर्देश पर एंव जिला अध्यक्ष कमलेश गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष शुभ लक्ष्मी सिंह नेतृत्व आज
बिलासपुर में एक बेटी एक बहन प्रियंका देवांगन की हत्या की घटना ने पूरे बिलासपुर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इस घटना के विरोध में सर्वधर्म मानव सेवा संस्था ने आज रिवरव्यू मे संस्था के पदाधिकारी ने कैंडल जलाकर प्रियंका को श्रद्धांजलि दी एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया
सर्वधर्म मानव सेवा संस्था के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमल दुसेजा ने काहा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और प्रियंका देवांगन के साथ हुई घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। तथा उन्होंने कहा पुलिस लगातार अपराधियों की धर पकड़ कर रही है पुलिस को दोष देना सही नहीं है हमें सुधरने की आवश्यकता है हमारे मोहल्लो में जो अपराधिक गतिविधियां होती हैं उसमें हम सभी को नजर रखने की आवश्यकता है तथा कोई भी अपराध होने से पहले अपने नजदीक थाने में सूचना दें अगर हम सतर्क रहेंगे तो अपराधों में कुछ कमियां आ सकती है
प्रदेश सचिव रमेश गोयल ने कहा कि बिलासपुर में हमारी बहन के साथ जो जघन्य घटना हुई है, वह न केवल चिंता का विषय है बल्कि यह हमारी बहन बेटीयो की सुरक्षा के खिलाफ भी है। हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है और इसे लेकर सरकार एवं पुलिस प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए।
सर्वधर्म मानव सेवा संस्था के जिला अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने बेटियों के लिए एक संदेश दिया है कहते हैं जिस घर में बेटियां जन्म लेती हैं वहां सौभाग्य भी जन्म लेता है। बेटियां बाबुल की रानियां होती हैं तो मां की एक दोस्त भी होती हैं। बेटियों के लिए यह कहावत भी मशहूर है कि घर की रौनक तो उनसे ही होती तो बेटियां क्यों भूल जाती है मां और बाप को दो दिन के प्यार के लिये
महिला जिला अध्यक्ष शुभ लक्ष्मी सिंह ने कहा हमे अपनो बच्चो को समय समय पर जागरूक करना चाहिए हम जिस मोहल्ले में रहते हैं हमारे आसपास कौन दोस्त है कौन रिश्तेदार है हमें कहां जाना है किसी से मिलना है हम अपने बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं आप सभी मातओ बहनो को अपने बच्चों को घर पर ही बहुत अच्छी शिक्षा दे सकते हैं मेरा यह एक सुझाव है आज के आज कार्यक्रम में अपस्थित थे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमल दुसेजा प्रदेश सचिव रमेश गोयल प्रदेश मिडिया प्रभारी पवन वर्मा जिला अध्यक्ष कमलेश गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष शुभ लक्ष्मी सिंह जिला महासचिव सुखेलाल बर्मन ज्वाला श्रीवास दिलीप गुप्ता दीपक गुप्ता शुभम गुप्ता ईश्वर साहु सावत राम ममता सारथी एंव पत्रकार बंदु शामिल थे