BILASPUR NEWSChhattisgarhExclusive

बिलासपुर आरटीओ ऑफिस के पूर्व डाटा एंट्री ऑपरेटर हीरा ध्रुव को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की गई शिकायत

Report : Desk

Bilaspur : हीरा लाल ध्रुव डाटा एंट्री आपरेटर जो कि जिला परिवहन कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही में पदस्थ है। पूर्व में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बिलासपुर में पद स्थापना के दौरान हीरा लाल ध्रुव द्वारा शासन को मिलने वाली बसो के टैक्स का गबन अपने अनेक साथियों के साथ मिलकर किया गया | जिस बिलासपुर न्यायालय के आदेश पर हीरा लाल ध्रुव पर राजस्व गबन का अपराध क्रमांक 57 / 2023 (धारा 409) पंजीबद्ध कराते हुए जांच कर रही है।

न्यायालय द्वारा उपरोक्त प्रकरण में हीरा लाल ध्रुव सशर्त जमानत दिया गया है।

इसके अलावा हीरा लाल ध्रुव द्वारा अन्य वाहनों का फर्जी नामांतरण करवाने की भी शिकायत हुई है जिसकी जांच अधिकारी के पास लंबित है

आईए जानते हैं क्या था मामला; बिलासपुर के मोटर मालिक राजेंद्र सोनी जो की एक बस का संचालन करते थे उनके द्वारा सन 2020 में लॉकडाउन के बाद अपनी बकाया टैक्स को चुकाने की नीयत से एजेंट राजेश ध्रुव को पेमेंट नगदी एवं चेक के माध्यम से दिया जिस पर राजेश ध्रुव ने अपने रिश्तेदार एवं पूर्व डाटा एंट्री ऑपरेटर हीरा ध्रुव के साथ गाठ कर एक फर्जी चालान राजेंद्र सोनी को दिया गया और कंप्यूटर में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के अंदर अपडेटेड भी दिखाया गया पर कुछ समय बीत जाने के बाद उन्हें परिवहन कार्यालय से नोटिस प्राप्त होता है कि उनका टैक्स जो की पूर्व में वह राजेश और हीरा लाल ध्रुव को दे चुके था वह ऑनलाइन में बकाया दिख रहा था इन सब की जानकारी मिलने पर वाहन मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गया। इन सब की शिकायत उन्होंने तत्कालीन परिवहन अधिकारी से की पर उन्होंने उल्टा मोटर मालिक को ही हड़काते हुए चालान को जल्द से जल्द भरने के लिए कहा इस पूरे मामले में मोटर मालिक ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हुए सरकंडा थाना में इसकी शिकायत की पर किसी प्रकार की सुनवाई न होने के कारण वह न्यायालय में शरण लिए। न्यायालय ने इस मामले सभी तथ्यों की जांच व् अवलोकन करने के उपरांत पूर्व डाटा एंट्री ऑपरेटर हीरा ध्रुव एवं राजेश ध्रुव के खिलाफ IPC 409 की धारा अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश किया हैं । पूर्व डाटा एंट्री ऑपरेटर हीरा ध्रुव एवं एजेंट राजेश ध्रुव पर कई सारे भ्रष्टाचार के आरोप लगाते आ रहे हैं जिस पर पूर्व डाटा एंट्री ऑपरेटर हीरा ध्रुव को सजा के तौर पर खाना पूर्ति करते हुए रायपुर मुख्यालय अटैच किया गया था और कई सारे मामलों में उनके खिलाफ विभागीय अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है जिसे वह अपने धन बल से सामान्य स्थिति पर ले आते रहे है l

शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ये कहा है कि हीरा लाल ध्रुव डाटा एंट्री आपरेटर द्वारा निरंतर बिलासपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में संलग्नीकरण या पद स्थापना हेतु प्रयास किया जा रहा है।

यदि इनकी पुनः क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बिलासपुर में संलग्नीकरण या पद स्थापना किया जाता है तो इनके पुर्व में किया गया कृत्य पुनः किया जाएगा । एवं पुर्व के टैक्स गबन जो न्यायालय में जांच हो रहा है को प्रभावित करने का प्रयास किया जाएगा l

परिवहन विभाग में हीरा ध्रुव के खिलाफ इस प्रकरण को लेकर बहुत समय तक शिकायतकर्ता द्वारा बिलासपुर से लेकर रायपुर तक प्रमाण सहित शिकायत करते रहे l पर विभागीय लोगों का वह कृपापात्र बना रहा l न्यायालय के आदेश पर ही अंततः उसके ऊपर अपराध दर्ज हुआ l

अब देखना यह है की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ऐसे दागी कर्मचारी के प्रयासों पर विराम लगाते हैं या परिवहन विभाग के अधिकारियों के कृपापात्र रहे हीरा ध्रुव वापस बिलासपुर परिवहन कार्यालय पर अंगद के पैर जमाने में कामयाब होते है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *