बिलासपुर:अवैध रूप से शराब परिवहन करते 03 आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही अवैध रूप से शराब परिवहन करते 03 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु *निजात अभियान* चलाया जा रहा है, जिसके तहत अति०पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एक टीम लगाया गया, टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार आरोपियों के धरपकड़ हेतु पेट्रोलिंग किया जा रहा है, इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक सिल्वर रंग की कार में कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में शराब परिवहन कर बिजौर की ओर जा रहे हैं उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल घेराबंदी कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये जिस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर बसंत विहार चौक नाला के पास मुखबीर के बताये अनुसार एक सिल्वर कलर की क्विड कार क्रमांक CG 04 LW 5952 को रोका गया, जिसमें तीन व्यक्ति मिले नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश उर्फ रवि लसहे, हेमन्त सूर्यवंशी, देव कुमार लसहे सभी निवासी ग्राम बिजौर बताये जिनके कार को चेक करने पर कुल 240 नग देशी मदिरा मिला जिसे आरोपियों के कब्जे से तथा घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक CG 04 LW 5952 को कुल कीमत करीबन 4 लाख रूपये को जप्त किया गया सभी आरोपियों के विरूद्ध 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवही किया गया सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. जे. पी. गुप्ता, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आर. विवेक राय, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल, रवि यादव, राकेश यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *