ChhattisgarhBILASPUR NEWSExclusiveIndia News UpdateKorbaMUNGELITaza KhabarTrending News
बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस में बड़ी फुट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने दिया सामुहिक इस्तीफा… थानेश्वर साहू को टिकट मिलने से है नाराज….. पढ़े पुरी खबर
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही मुंगेली जिला के लोरमी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी फुट नजर सामने आई है जिसमें मुंगेली जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने लोरमी प्रत्याशी थानेश्वर साहू को मुंगेली निवासी बताते हुए एवं बाहरी प्रत्याशी बताते हुए विरोध के रूप में सामूहिक इस्तीफा दे दिया। उनके साथ लोरमी विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष , ब्लॉक अध्यक्ष एवं कई सदस्यों ने इस्तीफा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं मुख्यमंत्री के नाम दिया है। क्या इस विरोध से भाजपा को लाभ मिल सकता है?
यह एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमे 11।10।23 दिनांक है और इसकी पुष्टि INN24 नही करता पर देखने वाली बात होगी के यह अगर सही है तो कोंग्रेस को क्या नुकशान उठाना पड़ सकता है।