Chhattisgarh
बार एसोसिएशन चुनाव अरुण दास बने अध्यक्ष..सचिव लिखेश्वर जोशी
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष था और इस त्रिकोणीय मुकाबले में अरुण दास को 126 वोट मिले इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपन देवांगन ने 111 वोट हासिल किए ,और राकेश दास को 105 वोट मिले जो तीसरे स्थान पर रहे, इस तरह 15 वोट से विजयी होकर अरुण दास अध्यक्ष बने और सचिव पद पर लिखेश्वर जोशी विजय रहे, कोषाध्यक्ष के पद पर दीनबंधु रथ ,उपाध्यक्ष वरिष्ठ पवन राजपूत ,उपाध्यक्ष महिला कनिष्ठ हेलिना गिरिधरन ग्रंथ पाल विजय प्रकाश दास इनके अलावा सचिव संतोष चौधरी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार जायसवाल महिला कार्यकारणी आरक्षित संगीता ब्रिज फर्नांडीस कार्यकारिणी में ऋषि तिवारी देवव्रत सहा, श्रावण कुमार शुक्ला पूनम सोनी और मौसम लुनावत निर्विरोध निर्वाचित हुए।