Chhattisgarh

बाबा हंसराज रघुवंशी के भजनों पर जमकर झूमे लोग उमड़ा जन सैलाब

जगदलपुर inn24( रविंद्र दास)_बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन चल रहा है, जिसमें बनाए गए मुख्य मंच पर रोजाना विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में गुरुवार देर शाम को बाबा हंसराज रघुवंशी का भजन संध्या आयोजित किया गया। जिसे देखने और सुनने पूरे बस्तर सहित पड़ोसी उड़िसा से भी लोग भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा , और इनके मधुर भजनों को सुनकर मंत्रमुग्ध हो देर रात तक झूमते नाचते रहे। आपको बता दें कि बाबा हंसराज रघुवंशी एक भारतीय गायक है जो एक शिव भक्त हैं और मुख्यत: भजन गाते हैं, हंसराज का भजन ‘मेरा भोला है भंडारी’ सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है और इसी भजन ने रघुवंशी को बतौर गायक स्थापित किया है।
बाबा हंसराज रघुवंशी अपने पढ़ाई पूरी करने के बाद कोई अच्छी जॉब नहीं मिली तो अपने कॉलेज की कैंटीन में जॉब करने लगे जहां उनके भजन लोग सुना करते थे. कॉलेज के एक विद्यार्थी ने उन्हें सलाह दिया कि वो अपने भजन रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया यूट्यूब पर डालें. हंसराज ने ऐसा ही किया और आज वो भारत के एक लोकप्रिय गायक हैं . जो अब बॉलिवुड के लिए भी गाने गाते हैं, हाल ही में रीलिज हुई सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल’ के पास का गीत ‘आधा भी है ज्यादा’ गाया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे

 

पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शक झूमते नाचते रहे इस दौरान पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ,कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप कलेक्टर हरीश एस.,एसपी शलभ सिंन्हा,सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश कुमार मंडावी, एएसपी महेश्वर नाग, सहित जिले के सभी वरिष्ठ आला अधिकारी उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *