Chhattisgarh

बाईक से रुपए चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

फरार आरोपी को  जिला महासमुंद से किया गया गिरफ्तार

 

• बाईक से रुपए चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

• फरार आरोपी को  जिला महासमुंद से किया गया गिरफ्तार

कोंडागांव – थाना केशकाल अंतर्गत प्रार्थी कोपरा निवासी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने मोटर सायकल के डिग्गी में 100000 रू रखकर एस बी आई बैंक केशकाल में जमा करने आया था जमा नहीं होने से वापस डिग्गी में पैसा रख कर बस स्टैण्ड कैशकाल गाधी मोबाईल दुकान के सामने गाडी खडीकर मोबाईल रिचार्ज करने अन्दर गया था। उसी समय अज्ञात चोर लोगों द्वारा बैंक केशकाल से पीछा करते मी सा के डिग्गी में रखे 1,00000 रू को चोरी कर ले गये। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव के निर्देशन पर अति० पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार ढाण्डे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में केशकाल पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त टीम गठित किया गया पूछताछ पता तलाश के दौरान आरोपी का पता महासमुंद में होने से दिनाक 24.07.2024 आरोपी जगन्नाथ उर्फ जितू गोड पिता कृष्ण गोड़ उम्र 35 वर्ष निवासी बिकेबाहरा थाना खल्लारी जिला महासमुंद (छ.ग.) को हिरासत में लेकर प्रकरण में चोरी गये पैसा के सबंध में पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने सहयोगी रोशन एवं 01 उडिसा निवासी के साथ दिनांक 12.05.2023 को केशकाल बस स्टैण्ड मोटर सायकल डिक्की को मास्टर चाबी से खोलकर डिक्की में रखा एक लाख रूपया को चोरी कर फरार थे जिसे आज दिनांक 24:07 2024 के 10:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।प्रकरण के दो अन्य आरोपी फरार है उक्त कार्यवाही में थाना से उप निरीक्षक शोभित राम साहू सहनि० निहार रजन मण्डल, सउनि हेमन्त देवांगन आरक्षक गोविन्द कश्यप डीएसएफ आ. सूर्याप्रसाद मरकाम, डीएसएफ हरेन्द्र कश्यप सायबर टीम कोण्डागांव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *