Chhattisgarh

बांकीमोंगरा नगर पालिका में सड़क निर्माण कार्य में घोटाला उजागर , ठेकेदार पर गिर सकती है गाज

बांकीमोंगरा नगर पालिका में सड़क निर्माण कार्य में घोटाला उजागर , ठेकेदार पर गिर सकती है गाज

 

कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत में हुए एक सड़क निर्माण कार्य में जांच कमेटी बैठ चुकी है । वहीं पालिका क्षेत्र के सभी 30 वार्डों में जारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बीच पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर ने लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है । इससे पहले विधायक प्रतिनिधि लखपत ( लक्खू ) शर्मा ने पालिका अधिकारी व उप मुख्यमंत्री अरुण साव को लिखित शिकायत सौंपा था । जिसमें निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता व घटिया सामग्री का उपयोग का आरोप लगाया था । मंत्री के निर्देश पर नोजल डायरेक्टर ( जेडी ) बिलासपुर की ओर से गठित जांच कमेटी ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर , विधायक प्रतिनिधि लखपत शर्मा , भागवत विश्वकर्मा , गोवर्धन सिंह व पालिका के सीएमओ की मौजूदगी में संघन जांच किया गया । जांच में सामने आया कि लगभग सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है , चाहे ओ सड़क हो या नाली निर्माण । हर कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने व नियमों की अनदेखी नजर आई , जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार के ऊपर गांज गिरने की संभावना बना हुआ है । या इस पुरे मामले में नगरवासियों की नजर जिला प्रशासन व उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर टीकी है कि दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है , क्या दोषी ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी या फिर मामला फाईलों में ही दबा दिया जाएगा ।