बस्तर सांसद दीपक बैज ने दी होली पर क्षेत्रवासियों को बधाई शुभकामनाएं…होली की पूर्व संध्या पर आम बस्तरिया की भांति रंग गुलाल खरीदते हुए..
रविंद्र दास
जगदलपुरinn24..बस्तर सांसद दीपक बैज ने होली पर बस्तर एवं छत्तीसगढ़ की जनता को प्रेम एवं भाईचारे का पर्व होली की बधाई दी और कहा होली का पर्व सभी के लिए मंगलकारी हो सभी इसे हर्षोल्लास के साथ मनाए.
*साथ ही उन्होंने होली के पूर्व बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनता को होली की गिफ्ट दी है*..
राज्य निर्माण के पश्चात 23 वर्षों में यह ऐसा पहला बजट उन्होंने देखा है. उसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि राज्य के प्रत्येक वर्ग के लिए बजट में उन्होंने स्थान दिया . सर्वहारा के लिए उन्होंने बजट प्रस्तुत किया. आने वाले वक्त में सभी की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा ..
अपनी सादगी सरलता और बेबाकीपन से तो वैसे ही चर्चा में रहते हैं है आज अपनी सादगी और सरलता से बाजार में उपस्थित लोगों का दिल जीता ..साधारण आम बस्तरिया की भांति रंग गुलाल पिचकारी खरीदते हुए बाजार में दिखे..