
बस्तर पुलिस ने 100 किलो गांजे के साथ तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार..
जगदलपुरi nn24( रविंद्र दास )उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में दरभा पुलिस बल द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 23.08.2023 को थाना दरभा के अपराध क्रमांक 45 / 2023 धारा 20( ख ) | (ग) एनडीपीएस पर चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत् मुखबीर की सूचना पर दिनांक 23.08.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि तोंगपाल सुकमा से जगदलपुर की ओर जा रही काला रंग का Volkswagen विन्टो कार कमाक MH 01 AX 7602 में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जा रहे है कि सूचना पर उक्त काला रंग का Volleswagen विन्टो कार कंमाक MH 01 AX 7602 थाना के सामने नाकाबंदी किया गया नाकाबंदी को देख कर उक्त वाहन ग्राम कोलेग की ओर भाग रहा था जिसका पिछा करते हुए कोलेंग रोड़ बालक आश्रम के पास कुछ रहे थे कि मुखबीर द्वारा बताये हुलिया मुताबीक कार में सवार व्यक्तियों को रोक कर पकडे पुछताछ करने पर तीनो व्यक्ति 1. मो. तनवीर पिता इकबाल उम्र 37 वर्ष जाति मोमीन निवासी हबीब नगर (टेहका) थाना पांचपौली जिला नागपुर (महाराष्ट्र ) 2. नितेश एक्का पिता जेम्स एक्का उर्म 30 वर्ष जाति उराव नि० पोंगड़ो थाना कासावेल जिला जसपुर छ0ग0 3. शांतीएल तिग्गा पिता प्रभुदयाल तिग्गा उम्र 39 वर्ष जाति उराव नि० पोटापारा जिला जशपुर छ०ग० का रहने वाले बताये जिसके सयुक्त कब्जे के काले रंग का कार क्रमांक MH 01 AX 7602 की तलासी लेने पर गाड़ी के पिछे डक्की में रखे मुरे रंग के सेलोटेप से लिपटा हुआ 25 पैकेटो मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा पाया गया कुल जुमला 98 किलो 100 ग्राम गांजा कुल किमती 09 लाख 81 हजार रूपये को बरामद कर जप्त किया जाकर अप० कं० 45 / 2023 धारा 20 ( ख ) 11 (ग) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपीयो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया है कार्यवाही में निरीक्षक केसरीचंद साहू, सउनि घनश्याम मेश्राम, प्र0आर0 1026 गणेश कोराम, आर0कं० 1076 रमेश मरकाम, आर०कं० 281 अजय कुमार झा, आर0 431 योगेन्द्र ध्रुव, आर0 कं0 804 आलेश्वर किण्डो, आर0कं0 147 रघुनाथ कश्यप आर0 के0 3155 मुकेश बघेल, आर0 कं0 3134 जयराम भण्डारी, आर०कं0 215 चन्द्रेश कुमार का विषेश योगदान रहा।