
बस्तर जिला क्रिकेट संघ द्वारा under-23 खिलाड़ियों का ट्रायल..
जगदलपुर inn24. बस्तर जिला क्रिकेट संघ जगदलपुर द्वारा अंडर -23 का ट्रायल लालबाग क्रिकेट मैदान में लिया गया,
इसमें वही खिलाड़ी शामिल हुए जिन्होंने पूर्व में ट्रायल नही दिया था। आज 11 खिलाड़ी शामिल हुए, इसके पूर्व में 33 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था, इस प्रकार कुल 44 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया है। अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन चयनकर्ता उनके प्रदर्शन के आधार पर ,पूर्व प्रदर्शन,फिटनेस, तकनीकी को ध्यान में रखते करेंगे, जो 19 जून को आर डी सी ए ग्राउंड रायपुर में सुबह 6.00 बजे ट्रायल देंगे, अच्छा प्रदर्शन से जोन की टीम में शामिल होंगे, खिलाड़ियों को सफेद पोशाक एवम स्वयं के कीट के साथ समस्त अभिलेख लेकर जाना होगा। चयनकर्ता शिवनारायण महंती, विवेक राय, शाहिद खान थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पूर्व सह सचिव आनंद मोहन मिश्रा, राजकुमार महतो, विष्वमोहन मिश्रा, प्रेम झा,अनूप मेहरा, अभिषेक बनिक उपस्थित रहे। केदार ठाकुर