Chhattisgarh

बस्तर की रेल मुद्दे को सांसद महेश कश्यप ने उठाया संसद में

Oplus_0
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) बस्तर सांसद महेश कश्यप ने संसद मे बस्तर की प्रमुख बहुचर्चित मांग रेल लाइन के संदर्भ में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को अध्यक्ष महोदया के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया है,संसद में महेश कश्यप ने आज मुखर होकर बस्तर की प्रमुख मांगों के संदर्भ में कहा कि बस्तर क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के केरल राज्य और इसराइल बेल्जियम देशों से भी बड़ा है ,बावजूद आजादी के 77 वर्षों के बाद भी यहां के लोग अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए दशकों से इंतजार में है ,जबकि बस्तर खनिज संपदा से भरा पड़ा है बैलाडीला जिसका लोहा पूरे विश्व में जिसकी मांग है बस्तर से निकलकर पूरे विश्व में जाता है ,रेल मार्ग के द्वारा उसका दोहन हो रहा है, बस्तर में केवल यही एक रेल मार्ग है ,इसके अलावा अन्य किसी प्रकार की सुविधा आज तक बस्तर वासियों को नहीं मिल पाई,सांसद महेश कश्यप ने अध्यक्ष महोदया के माध्यम से रेल मंत्री को अवगत किया है,और इस पर उत्तर की मांग की है, चूंकि प्रश्न शून्य काल के दौरान उठाया गया है रेलमंत्री के द्वारा जवाब निश्चित तौर पर दी जायेगी..इसके अलावा बस्तर सांसद महेश कश्यप ने और भी रेल मार्गों के संदर्भ में रेल मंत्री को अवगत किया है,बस्तर सांसद द्वारा उठाए गए मांगों पर डबल इंजन की सरकार कब तक बस्तर वासियों को उनके जायज मांगों की सौगात देगी, धरातल पर मूर्त रूप देखने की लालसा हर बस्तर वासी को दशकों से है ,   आखिर ??? कब पूरी होगी यह देखना होगा..लेकिन अब बहुत हो चुका है यह राजनीतिक दलों और सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेताओं को भी समझना होगा. दलीय राजनीति से उठकर इसे मूर्त रूप देने की दरकार,, क्योंकि बस्तर वासियों के सब्र का बांध टूट चुका है अब सरकार को हर हाल में इस मांग को मूर्त रूप मे अमलीजामा पहनाना होगा…

खैर बस्तर सांसद ने मानसून सत्र में ही इस मुद्दे को उठाकर बस्तर वासियों की उम्मीदें पर खरा उतरा है,अपने कार्यकाल के दौरान यदि इसे पूरा कर पाने में कामयाब होते हैं तो निश्चित तौर पर सांसद के तौर पर उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *