जगदलपुर inn24..जगदलपुर साहू समाज का होनहार मेधावी छात्र शुभम गंजीर चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पास कर बस्तर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में साहू समाज का नाम रोशन कर समाज को गौरवान्वित किया है! शुभम बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे हैं, प्रारंभिक शिक्षा छोटे से गांव विद्यापति अकादमी धनपूंजी में प्राप्त करने के पश्चात निर्मल विद्यालय में हायर सेकेंडरी परीक्षा पास कर एक्सल कोचिंग रायपुर से सी ए की कोचिंग प्राप्त किया और केंद्रीय सीए की परीक्षा में सम्मिलित होकर सफलता अर्जित की ,और चार्टर्ड अकाउंटेंट बने, शुभम गंजीर धनपुंजी निवासी राकेश सुजाता के पुत्र एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा सुभाष गंजीर के भतीजे हैं उनके इस उपलब्धि पर साहू समाज पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गोदावरी साहू, पूर्व साहू समाज जिला अध्यक्ष सुभाष गंजीर ,एंव नगर साहू समाज के अध्यक्ष सुशीला साहू सहित समाज के लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया है