
बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ..घटना को तीन व्यक्तियों ने दिया था अंजाम..
जगदलपुर मारडूम inn24 घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.06.23 को प्रार्थिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक व्यक्ति ने पीड़िता का मुंह और गला दबाकर रखा तथा दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसके साथ बलात्कार किया कि रिपोर्ट पर से अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा सभी पहलुओं पर बारीकी से अध्ययन एवम पूछताछ किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के पुनः कथन से ज्ञात हुआ की वृद्धावस्था ,अत्यधिक रक्तस्राव व अचेत होने से तीन अज्ञात व्यक्तियों के बारे में बताई थी।पीड़िता की स्थिति में सुधार होने एवम गवाहों के कथन से ज्ञात हुआ कि दिनांक 25.06.23 को पीड़िता घर से काम करने निकली थी, रात्रि करीब 08.00 बजे काम से आकर सोमारी के यहां से घर वापस आ रही थी कि आरोपी सुखलाल उर्फ खोड़िया उसे रास्ते में मिला तथा आपसी वाद विवाद होने से पीड़िता द्वारा आरोपी को गाली गलौच एवम अपशब्द कहने से गुस्से में पीड़िता को धकेल कर जमीन में गिरा दिया और पीड़िता के गुप्तांग में लकड़ी घुसाकर हमला किया।पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया।