फिर खतरा बन रहा कोरोना : 24 घंटों में कोविड-19 के 1300 मामले, वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

देश में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में हो रही बढ़ोत्‍तरी ने चिंता बढ़ा दी है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,300 मामले दर्ज किए गए हैं, यह वर्ष 2023 में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. जानकारों के अनुसार, XBB 1.16 वेरिएंट के कारण देश में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट इस समय 1.46% है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.08% है. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 7,605 तक पहुंच गई है. एक्टिव मामलों की दर फिलहाल 0.02 % है. पिछले 24 घंटों में वैक्‍सीन के 7,530 डोज लगाए गए.

कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच यदि रिकवर हुए मरीजों की बात करें तो  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 718 मरीज रिकवर भी हुए हैं, इसके साथ ही कोरोना से रिकवर होने वालों की कुल संख्‍या 4,41,60,997 पहुंच चुकी है. रिकवरी रेट इस समय 98.79% है. पिछले 24 घंटों में देश में कोराना के 89,078 टेस्‍ट किए गए, इसे मिलाकर अब तक 92.06  करोड़ टेस्‍ट किए जा चुके हैं. बता दें, बुधवार को देश में कोविड-19 के 1134  नए केस दर्ज किए गए थे. देश में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पिछले दिनों महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर परीक्षण, उपचार, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर जोर देने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *