प्रांतीय अध्यक्ष लालू गवेल कोरबा खंड बैठक में हुए शामिल,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
प्रेस रिलीज - कोरबा गवेल समाज

प्रांतीय अध्यक्ष लालू गवेल कोरबा खंड बैठक में हुए शामिल,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कुसमुंडा एटक कार्यालय में कोरबा खंड 11 की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में गवेल समाज के छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष लालू गवेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। बीते शुक्रवार को कोरबा अध्यक्ष जीवन लाल वर्मा के नेतृत्व में आहूत की गई इस बैठक में जिले के सभी क्षेत्र के पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहें। जहां निम्न मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से –
1. सम्मानित पूर्व पदाधिकारियो के कार्यकाल का आय व्यय का लेखा जोखा तैयार करना जो आपस में बैठकर बाद में तैयार किया जायेगा ।
2. खण्ड निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक अधिकारी बनाने हेतु बाद में आपस में बैठकर तैयार किया जावेगा ।
3. महासभा का सम्मेलन आगामी दिनो में होना है यह तय हुआ है।
4. पूरे कोरबा खण्ड मे फिर से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा एवं साथ में सामाजिक शपथ पत्र भराया जावेगा ।
5. खण्ड में किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर निवासरत परिवार से एक कपडा एवं मृतक के बेटी, समधी ही कपडा लायेगे शेष व्यक्त्ति यथा सक्रीय सहयोग राशि देगें ।
6. दशक्रम में 1 मीठा एवं दो बड़ा दाल, चावल, सब्जी दिया जावेगा ये बात तय किया गया । 7. शादी, छठी एवं सामाजिक कार्यक्रम में शराब या कोई भी नशा का पूर्व प्रतिबंध रहेगा नशा वितरण करने वाले को 5000/- (पांच हजार रुपया) अर्थ दण्ड किया जावेगा ।
8. शादी, विवाह के संबंध में बराती में रात परधनी 11 बजे एवं दिन शादी 13 बजे तक करना होगा न मानने पर 10000 का अर्थ दंडित किया जावेगा ।
9. अंर्तजातिय विवाह के संबंध में संविधान के प्रावधान के अनुसार पालन करना अनिवार्य होगा नियम तोडने वालो से संबंध रखने वालो को 50000 / (राशि रु. पच्चास हजार मात्र) का जुर्माना दण्ड लगेगा ।
10. फलदान में नारियल फूट जाने के बाद शादी करना होगा आधी शादी हो जाती है इसे तोडने वाले परिवार को 200000/- (राशि रु. दो लाख रुपये) अर्थ दण्ड स्वीकार करना होगा जो समाज मे जमा रहेगा ।
11. फलदान कार्यक्रम में कम से कम न्यूनतम 50 व्यक्ति लेकर जावेगे। एवं शादी में न्यूनतम 200 व्यक्ति ही ले जावेगे। ये सभी बात कोरबा खण्ड में सभी भाई बहनो के बीच बैठक मे तय किया गया है।
12. संविधान मे और नियम जोडने या काटने का काम महासभा प्रांतीय कमेटी सहयोग से किया जावेगा। ये बाते बैठक में तय हुआ ।
उपरोक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष गीता गभेल ,वरिष्ठ रामकुमार वर्मा, नवरोत्तम प्रसाद गभेल, पंच राम गभेल, मालती गभेल, बॉबी गभेल ,अशोक गभेल,कृष्ण कुमार गभेल, बिष्णु दयाल गभेल,कबीर गभेल , हेमंत गभेल, महेंद्र गभेल, शिव गभेल, पवन गभेल, राजेश्वरी गभेल, शालिनी गभेल, सविता गभेल, लक्ष्मी गभेल, शिव प्रसाद गभेल, प्रकाश गभेल, दोसन गभेल, जवाहर, गभेल, नेतृत्व गभेल, भुवन गभेल उर्मिला गभेल,मिना गभेल, सावित्री गभेल, मंजू, गभेल,माधुरी गभेल, हेम बाई गभेल, दीपक गभेल, गायत्री गभेल, भरत गभेल, शिव गभेल, जवाहर गभेल, तेज बहादुर गभेल एवं क्षेत्र के गभेल समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
