Chhattisgarh

प्रदेश में हर आपराधिक घटनाओं के पीछे कांग्रेस का खूनी पंजा , अशांति फैलाने से बाज आए कांग्रेस ..महेश कश्यप

 

जगदलपुर – कांग्रेस द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था और विष्णु देव साय की सरकार पर लगातार सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है , जिसके परिपेक्ष में भाजपा बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रेसवार्ता आयोजित किया ,, जिसमें कांग्रेस के आरोपों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को आज तक बर्दाश्त नही कर पा रही है छटपटा रहे हैं , उन्हें अभी भी यही लगता है सत्ता कैसे पाया जाए .. और इसी छटपटाहट में अनर्गल मनगढ़ंत मिथ्या बातों का प्रचार कर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है ,, उन्होंने कहा कि प्रदेश में चौथी बार और केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रहे हैं .लगातार लोगों को भड़काने और लड़ाने का काम कर रहे हैं .

 

.सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बलौदा बाजार सहित कई ऐसी घटनाएं हैं जिनमें कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ है , विष्णु देव सरकार लगातार प्रदेश में उन्नति और भाईचारा की सरकार कायम कर रही है ,,  विकास की गति सांय सांय बढ़ रही है , जो इन कांग्रेसियों को पच नहीं रहा है और अनर्गल भ्रामक प्रचार कर रहे हैं ,
आने वाले निगम , पंचायत चुनाव में जनता इनको इनकी वास्तविक स्थिति से अवगत करायेगी , जनता सब जानती है .. भ्रामक और मिथ्या प्रचार कर आप श्रेष्ठ नहीं बन सकते ,इसके लिए आपको काम करना होगा ,इन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करें तभी सार्थक फल मिलेगा ,,, विष्णु देव की सरकार निष्पक्ष और शानदार काम कर रही है ,आने वाले पंचायत नगरीय चुनाव में इसका परिणाम निश्चित तौर पर भाजपा के पक्ष में होगा ,, सांसद कश्यप ने कहा कि 2026 तक बस्तर में लाल आतंक का साया समाप्त होगा , कांग्रेस बस्तर में धर्मांतरण मंतातरण कर जबरन लोगो को भड़का कर बस्तर के शांत माहौल को अशांत करने का काम कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *