
“पौधा तुहर द्वार ” योजना से वृक्षारोपण में गति आएगी – रेखचंद जैन
प्रर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित - लखेश्वर बघेल
जगदलपुर inn24 विधायक बस्तर एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधा रोपण किया. विधायक बस्तर एवं बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो की खुद भूमि पुत्र हैं उनके निर्देश पर वन विभाग के द्वारा नि: शुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है जिससे की प्रर्यावरण संरक्षण हो सकेगा तथा घटते वन रकबे को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा ! जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की वन विभाग की यह योजना सराहनीय है जिससे की पौधों को मांग अनुरूप उनके घर तक पहुंचा कर दिया जा रहा है
हमारे प्रदेश के संवेदनशील वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर जी की मंशा अनुरूप प्रर्यावरण संरक्षण के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है अब कोई भी व्यक्ति अपने जमीन पर पौधा लगाना चाहता है तो उसे पौधा उनके घर पहुंच कर प्रदान की जा रही है अवसर पर विधायक बस्तर एवं बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, राजेश राय, पार्षद सूर्या पानी,शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, केंद्रीय जेल संदर्शक दिनेश यदु ,डी पी साहू डी एफ ओ,एस डी ओ आशीष कोटरिवार, रेंजर देवेंद्र यादव, मानिकपुरी सहित गणमान्य नागरिक कर्मचारी उपस्थित रहे