Chhattisgarh

पेंशनर्स महासंघ का दीपावली मिलन कार्यक्रम.


जगदलपुर ” पीड़ित पेंशनरों की सहायता करना ही संगठन का लक्ष्य है इसलिए पेंशनर साथी घरेलू झंझावतों से ऊपर उठकर थोड़ा समय संगठन को दें ताकि हम सेवा निवृत्ति के बाद अपने स्वत्वों का भुगतान प्राप्त करने भटकते हुए पेंशनरों की मदद कर सकें । ”
उक्त विचार हैं भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के संभागीय अध्यक्ष राम नारायण ताटी के जो कि उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त किए ।
श्री ताटी ने कहा कार्यालय सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में बस्तर संभाग के विभिन्न विभागों में लगभग 700 पेंशन प्रकरण लंबित है जिनमे से कुछ विभागीय जांच से संबंधित है तो वहीं कुछ न्यायलयीन प्रकरण हैं ।श्री ताटी ने जिला प्रशासन से इन लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण की मांग की ताकि पीड़ित पेंशनरों को राहत मिल सके ।
श्री ताटी ने इस मौके पर बीजापुर रेशम विभाग से सेवा निवृत्त हुए कमचारियों का जिक्र करते हुए कहा कि वे पूर्व में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्य करते रहे जो बाद में नियमित किए गए उनका पेंशन प्रकरण आज तक नही बन पाया क्योंकि उनका मामला N S D L मुंबई की जटिल प्रक्रिया में उलझ कर रह गया है जिससे उनके परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शासन प्रशासन को इस और तत्काल ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है ।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग का दीपवाली मिलन बुधवार को स्थानीय बोधघाट चौक के पास हनुमान मंदिर के पीछे स्थित अभियंता भवन में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर पेंशनर साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी।
सभा को पूर्व कर्मचारी नेता शिव प्रसाद मिश्रा एवम आर एस पांडे ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर पोस्टल विभाग के कर्मचारियों ने पेपर लेस डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की जानकारी उपस्थित पेंशनरों को दी । अशक्त पेंशनरों को पोस्टल विभाग द्वारा घर पहुंच सेवा देने की बात भी कही ।
इस दौरान आयोजित बैठक में आर एन ताटी,किशोर कुमार जाधव , डी रामन्ना राव,शिवप्रसाद मिश्रा,आर एस पांडे , एल एस नाग,मनोज कांत चौधरी , एस पी ठाकुर, पी एस ठाकुर, एन एस सेवता, बी बी एस ठाकुर,हेमंत ठाकुर,आर एस विश्वकर्मा , बी एस नेताम,विजय चंद्र दास,मुनि महेश तिवारी, एम डी राठौर,दामोदर सिंह यादव , जयमनी ठाकुर ,सरोज साहू ,मीता मुखर्जी , ऊषा राठौर ,के बेलसरिया एवम ललिता यादव आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *