पूर्व विधायक के परिजन यहां लगी आग, हार्डवेयर, किराना और कोल्डड्रिंक दुकान को हुआ नुकसान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : खड़गवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवांग ट्रेडर्स में शनिवार सुबह आग लग गई. आग की वजह से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत खड़गवां के बाजार पारा में देवांग ट्रेडर्स है.जिसमें सुबह 5 बजे कुछ लोगों ने धुंआ उठते देखा.

इस दुकान में हार्डवेयर के अलावा किराना और कोल्डड्रिंक भी स्टोर करके रखा हुआ था.जब तक लोग कुछ समझ पाते दुकान के अंदर से आग की लपटें उठने लगी.देखते ही देखते पूरे दुकान में आग फैल गई.जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को मिली.आग बुझाने के लिए नगर निगम की टीम पांच गाड़ियों को लेकर पहुंची.जिसके बाद आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरु हुई. लेकिन सारी गाड़ियों का पानी खत्म होने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.इसके बाद दूसरे खेप में पानी लेकर आए वाहनों ने आग पर काबू पाया.यह दुकान पूर्व विधायक दीपक पटेल के परिजनों की बताई जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *