Chhattisgarh
पूर्व पार्षद सुरती कुलदीप ने स्वच्छता दीदीयों का सम्मान कर मनाया महिला दिवस

पूर्व पार्षद सुरती कुलदीप ने स्वच्छता दीदीयों का सम्मान कर मनाया महिला दिवस
कोरबा – पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेत्री सुश्री सुरती कुलदीप ने महिला दिवस के अवसर पर भैरोताल स्थित एसएलआरएम सेंटर डंगनिया में मितानिनों और स्वच्छता दीदियों का सम्मान कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया । सुरती कुलदीप ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। सन 1908 न्यूयार्क में आंदोलन क्लारा क्लिंटन की अगुवाई में 8 मार्च की शुरुवात हुई। महिलाओं को आगे बढ़ने, शिक्षित होने, बाल विवाह रोकने, छूवा छूत, टोनही प्रथा, महिलाओं के अधिकार विभिन्न विषयो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित रहीं।