पूरे शहर से डम्पिंग यार्ड बंद करने ,निगम प्राथमिकता से निर्णय लें – संजय पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष

प्रशासन के आश्वासन के पश्चात भाजपा पार्षद दल का चक्का जाम स्थगित-

जगदलपुर inn24( रविंद्र दास)भाजपा पार्षद दल के द्वारा डोंगाघाट,शिव मंदिर वार्ड में नगर निगम के द्वारा कचरा डंप करने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया और आज एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय जिला दंडाधिकारी कार्यालय में आहूत की गई । इस बैठक में मुख्य रुप से नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल, भाजपा जिला महामंत्री वेद प्रकाश पांडेय ,नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं प्रशासन की ओर से नगर पुलिस अधीक्षक IPS विकास कुमार,SDM नंद कुमार चौबे , नगर निगम के आयुक्त एस के पैकरा के साथ जगदलपुर थाना के सभी थाना प्रभारी उपस्थित हुये ।
लगभग एक घंटे चली बैठक में काफ़ी बहस एवं तर्क वितर्क के पश्चात आयुक्त नगर निगम ने कहा है कि डोंगा घाट में नगर निगम कचरा डालना शीघ्र बंद करेगा और जो कचरा डाला गया है उसे फैलाकर उसके ऊपर एक मीटर मिट्टी मलवा डाल कर उसे उपयोगी एवं व्यवस्थित किया जाएगा। किसी नए स्थान पर डम्पिंग यार्ड बनाने के संबंध पार्षदों से राय विमर्श कर महापौर और सभापति के साथ नेता प्रतिपक्ष एवं उनके साथ अन्य पार्षदों को जोड़कर शीघ्र ही नये स्थान की तलाश की जाएगी ।
नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम पूरे शहर से डम्पिंग यार्ड बंद करने हेतु प्राथमिकता से निर्णय लें और SLRM सेंटरों को पुनः व्यवस्थित किया जाए । शिव मंदिर वार्ड के पार्षद निर्मल पाणिग्रही ने प्रशासन के इस आश्वासन पर प्रसन्नता ज़ाहिर की और उन्हें कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रशासन शीघ्र ही उनके वार्ड को कचरा मुक्त करेगा और उस स्थल को उपयोगी बनाने हेतु किए गए आश्वासन अनुसार क़दम उठाएगा।भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री और नगर मंडल के प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने कहा है कि जिला प्रशासन की पहल महज़ आश्वासन ना हो,इस दिशा में ठोस पहल करने की आवश्यकता है । भारतीय जनता पार्टी एक सप्ताह तक प्रशासन की पहल का इंतज़ार करेगी और तब तक के लिए भाजपा वार्ड वासियों के साथ प्रस्तावित चक्का जाम को स्थगित करती है ।इस बैठक में भाजपा पार्षद नरसिंह राव,राजपाल कशेर, आलोक अवस्थी,दिगंबर राव, त्रिवेणी, लक्ष्मण झा, तेजपाल रिंकू शर्मा,अमरनाथ झा,अमित तिवारी एवं निगम प्रशासन से कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र मिश्रा सफ़ाई प्रभारी हेमंत श्रीवास आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *