पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल .मुक बधिर दंपत्ति को पहुंचाया गंतव्य..

पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल ,मुक बधिर दंपत्ति को पहुंचाया गंतव्य…

 

जगदलपुर inn24 .. मुक बधिर दंपत्ति मनीषा बघेल और सोमदास बघेल जो कि बोलने सुनने में असमर्थ दूधमुंहे बच्चे के साथ लोगों से मदद मांग रहे थे ,
किसी व्यक्ति ने फोन पर पुलिस को इनके बारे में सूचना दी, पुलिस तुरंत इनके पास पहुंचकर , इनके हालत को देखकर पहले भोजन के लिए पूछा, दोनों दंपत्ति दो दिनों से कुछ नहीं खाया था, उनके पास पैसे भी नहीं थे, पुलिस ने इनको पहले भोजन कराया ,उसके बाद पड़ताल किया तो पता चला कि मनीषा बघेल सोमदास बघेल गुडरी पारा नारायणपुर निवासी हैं , एक दिन पूर्व उड़ीसा बस में बैठकर नवरंगपुर पहुंच गए थे ,जहां से वापस आकर जगदलपुर कुम्हारपारा में लोगों से मदद की अपील कर रहे थे ,पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग का कर्तव्य निभाते हुए इन्हें अपने साथ बस स्टैंड लेकर उनके गंतव्य स्थल नारायणपुर बस में बैठाकर रवाना किया और मानवता की मिसाल पेश की..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *