पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा दो पक्षो में हो रहे बलवा के आरोपियो किया गिरफ्तार
बिलासपुर- प्रार्थी राहुल चतुर्वेदी पिता मनोहर चतुर्वेदी सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू एवं अन्य के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट कर रहे है। इसी तरह दूसरे पक्ष के प्रार्थीया सरस्वती रात्रे पति प्रदीप रात्रे उम्र 33 साल सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विकास उर्फ विक्की टंडन के द्वारा मारपीट कर गाली गलौज करने कि रिपोर्ट पर दोनो पक्षो का काउटंर एफआईआर दर्ज कर। पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुचकर आरोपी 1. विकास उर्फ विक्की टंडन 2. भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन 3. सरस्वती रात्रे के कब्जे से लोहे का राड लाठी डण्डा जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया इसी तरह दूसरे पक्ष के आरोपी 1. ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू 2. ब्यासनारायण खाण्डे 3. मनोहर चतुर्वेदी 4. श्रीमती सती चतुर्वेदी 5. श्रीमती नंदनी उर्फ भूरी 6. सरोज खाण्डे 7. श्रीमती भगवती दिनकर के कब्जे से लाठी, फरसा, लाठी जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।