
पुलिया के नीचे से आ रही थी बदबू, बोरे से मिली दो युवकों की सड़ी हुई लाश
छपरा जिले में अपराध की सनसनी से भरी एक खबर सामने आई है. यहां एक पुलिया के नीचे से मिले बोले में दो युवको के शव मिले हैं. यह मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के एनएच-19 से गुलरिया घाट जानेवाली सड़क का है. यहां की पुलिया के पास से गुजर रहे राहगीरों को दुर्गंध मिली. लोगों को पहले लगा किसी किसी जानवर की मौत हुई है. हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोलकर देखा तो उसमें दो युवकों के क्षत-विक्षत शव मिले.
सोनपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की भरसक कोशिश की, लेकिन शव पूरी तरह से खराब हो चुके थे. लिहाजा शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों की हत्या गला रेतकर करने के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से बोरे में बंद कर यहां फेंका गया है. पुलिस आस-पास के इलाके से लापता युवकों की जानकारी जुटा रही है. मृत युवकों में एक के शरीर पर ब्लू रंग की पैंट और उजला चेकदार शर्ट है, जबकि वही दूसरे शव के पास एक चेकदार लाल उजला बेडशीट मिला है.
इस घटना के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों युवकों की कहीं अन्यत्र हत्या करने के बाद सर और धड़ अलग कर कई टुकड़ों में बांटा गया और प्लास्टिक के बोरे में भरकर पुलिया के नीचे फेंक दिया गया. वारदात 4 से 5 दिन पहले की बताई जा रही है, क्योंकि दोनों ही शव डीकंपोज्ड हो चुके हैं. सोमवार को पुलिया के समीप जब चील और कौवे मंडरा रहे थे, तब राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की नजर पुलिया के नीचे गई तो मामला प्रकाश में आया है. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. शव के शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.