AAj Tak Ki khabarTaza Khabar

पी. एम. आवास योजना की धीमी प्रगति, कार्यक्रमों में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी, नोटिस जारी करने दिए निर्देश

मुंगेली : कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं और गतिविधियों के प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और कार्यों की धीमी प्रगति पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के धीमी प्रगति पर पथरिया सी.ई.ओ. प्रदीप कुमार प्रधान और जिला समन्वयक सुनील जायसवाल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने महत्वपूर्ण शासकीय कार्यक्रमों में जिला अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री देव ने मनरेगा कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ. को मौके पर निरीक्षण कर लक्ष्यनुरूप कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने मुंगेली सीईओ को खेढ़ा में रोड का निर्माण कार्य तत्काल पूरा कराने भी कहा।

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में जानकारी ली और इस योजना को जिले में मिशन मोड पर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को लोरमी में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने, पी.वी.टी.जी. आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण योजना के बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए कहा, ताकि सुदूर वनांचल में निवासरत महिलाओं एवं बच्चों का शत-प्रतिशत पोषण सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, जाति प्रमाण पत्र, अनुकंपा नियुक्ति और क्लेम सेटलमेंट के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी तरह धान खरीदी के कार्यों की समीक्षा करते हुए बोनस भुगतान, धान सत्यापन आदि कार्यों को प्राथमिकता से करने कहा तथा संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों की निगरानी करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर देव ने जिले में सड़क दुर्घटना को देखते हुए ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर संबंधित अधिकारी को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने पी.एम. जनमन योजना के अंर्तगत राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, पी. एम. मातृ वंदना योजना, जन-धन खाता आदि योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा समय-सीमा में लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई एवं डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने खेल अधिकारी को एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण कराने के लिए स्थान का चयन करने के निर्देशित किया। इसी प्रकार श्रम, निर्माण, समाज कल्याण, परियोजना सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय, अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, मुंगेली एस.डी.एम. आकांक्षा शिक्षा खलखो, पथरिया एस.डी.एम. बी. आर. ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *