बिलासपुर छत्तीसगढ़- स्काउट गाइड ने मनाया पराक्रम दिवस — बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बिलासपुर द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 127 वीं जयंती के अवसर पर सभाष चौक सरकण्डा में नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् कन्या शाला सरकण्डा में पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि हीरामणि शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि नेता जी महान देश भक्त थे, उनके आदर्शों से हमें शिक्षा लेकर जीवन में उतारना होगा। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सी. एल. चन्द्राकर, वेद प्रकाश अग्रवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संस्था के प्राचार्य गायत्री तिवारी ने संबोधित किया। छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्काउटर के रूप में राज भवन रायपुर में महामहिम राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत जिले के स्काउट मास्टर विजय कुमार यादव को शाल श्रीफल, पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड माधुरी यादव, जिला संयुक्त सचिव लता यादव, शत्रुहन सूर्यवंशी, राजेंद्र कौशिक, संतोष त्रिपाठी, नवीन यादव ,महेंद्र बाबू टंडन ,शशांक विश्वकर्मा ,रविंद्र गढ़ेवाल, विमलेश राव भोसले, तुषार, डॉ. भारती दुबे, रश्मि तिवारी, अपर्णा सरखेल, कौशिल्या साहू ,निधि कश्यप, सष्मिता शर्मा, आरती आनंद, प्रियंका यादव, स्नेहा यादव, ध्वनि हूमने, मुस्कान आदि स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित रहे।
Leave a Reply