पिथौरा में श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन कल
पिथौरा- पिथौरा नगर में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा पहली बार व्यापक स्तर पर श्याम अखाड़ा का आयोजन भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है। विगत 2 माह से चल रही श्याम भक्त मंडल की बैठक में सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 5 अप्रैल को श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाए।
श्याम भक्त मंडल के सदस्य जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं। विदित हो कि इस वर्ष समिति के सदस्यों द्वारा पहली बार श्याम अखाड़ा का आयोजन किया गया है। इसमें की बहुत से श्याम के भजन प्रवाहक दूर-दूर से शिरकत करेंगे। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष प्रथम श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन कृषि उपज मंडी के सामने गोविंद राम आशीष ज्वेलर्स के प्लाट में सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया आज से पहले हमेशा मासिक श्याम संकीर्तन और फाल्गुन महोत्सव का आयोजन होता रहा है। यह पहला अवसर है कि नगर में श्री श्याम अखाड़ा का वृहद स्तर पर आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर सारी रात जारी रहेगा और सुबह 5 बजे बाबा की आरती होगी। कार्यक्रम राजस्थान के खाटु के श्री श्याम मंदिर के पुजारी मोहन दास महाराज, श्याम चौहन एवं अनमोल अग्रवाल के सानिध्य में सम्पन्न होगा। इसके पश्चात बाहर से आए भजन गायक श्याम प्रेमी खलीलाबाद से सरदार हरमिंदर सिंह रोम्मी, बरेली से निर्मल शर्मा, पेंड्रा से संदीप शुक्ला, सक्ती से अभिषेक कथूरिया जुटे हुए हैं।सम्बलपुर से कृष्णा प्रधान, रायपुर से विनय अग्रवाल एवं सुरेश, राजस्थानी रायपुर से खगेश, सराईपाली तथा स्थानीय भजन गायको द्वारा श्री श्याम दीवाने म्यूजिकल ग्रुप के साथ बाबा के सामने भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे। इस दौरान बाबा की अखंड ज्योत के साथ ही बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही बाबा के भव्य दरबार में सवामणी का प्रसाद, बाबा का अलौकिक श्रृंगार, पुष्प वर्षा तथा इत्र वर्षा भी श्याम भक्त मंडल द्वारा की जाएगी। नगर के श्याम प्रेमियों को ज्योत लेने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा असुविधा ना हो इसलिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है। ज्ञात हो कि विगत 2 माह से समिति के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए..