जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) उत्कृष्ट एवं स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार राज्य स्तर से सम्मानित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांझीगुडा़ संकुल नानगुर विकासखंड जगदलपुर के बच्चों को पलकों व शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से बैकलेस डे के लिए यूनिफॉर्म बच्चों को वितरित किया गया। यूनिफॉर्म प्राप्त कर विद्यालय के बच्चे अत्यधिक प्रसन्न नजर आयें। अनुशासन के के प्रतिक यूनिफॉर्म के साथ बच्चों को स्पोर्ट्स हेतु टी-शर्ट एवं निकर भी भी उपलब्ध करवाया गया। प्रधान अध्यापक पी जी राव के अनुसार बच्चों में अनुशासन एवं नैतिक शिक्षा को प्रभावशील बनाने के सोच के साथ पालकों से समन्वय स्थापित कर निजी विद्यालय की तर्ज पर सफल अंजाम दिया गया है। शासन स्तर से प्राप्त गणेश के अलावा सफेद गणवेश भी समय सारणी अनुसार बच्चों को उपलब्ध करवाई जाती है। विद्यालय के के लीडरशिप व शिक्षकों के निरंतर प्रयास से शैक्षणिक नवाचारी के साथ विद्यालय के कायाकल्प में पी जी राव प्रधान अध्यापक, महेश कुमार सेठिया शिक्षक, श्रीमती अर्चना टोप्पो, श्रीमती शशि किस्पोट्टा व जन समुदाय का सहयोग निरंतर रहा है।