AAj Tak Ki khabar

पार्षद सुरती कुलदीप ने मितानिन दिवस और संविधान दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया सम्मान,संविधान की रक्षा की ली सपथ

पार्षद सुरती कुलदीप ने मितानिन दिवस और संविधान दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया सम्मान,संविधान की रक्षा की ली सपथ

पार्षद सुरती कुलदीप ने मितानिन दिवस और संविधान दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया सम्मान,संविधान की रक्षा की ली सपथ  आज वार्ड 57 भैरोताल में मितानिन दिवस के साथ संविधान दिवस मनाया गया । मितानिनों को श्रीफल साड़ी के साथ वार्ड पार्षद एमआईसी सदस्य सु श्री सुरती कुलदीप के द्वारा सम्मान किया गया

पार्षद सुरती कुलदीप ने मितानिन दिवस और संविधान दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया सम्मान,संविधान की रक्षा की ली सपथ

।इस अवसर पर वार्ड के महिला समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित होकर मितानिनों का सम्मान किया गया। पार्षद एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप ने कोरोना काल में उनके अदम्य साहस से कोरोना प्रभावित मरीजों तक कीट और दवाई घर घर पहुचानें और वर्तमान में प्रसूति में सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किए, जनवादी महिला समिति के राज्य संयोजक धन बाई कुलदीप ने कहा कि जिस तरह से मितानिन शब्द ही महान है छतीसगढ़ी परंपरा के मुताबिक बड़े हर्ष रस्म के साथ मितानिन बनाया जाता है दो परिवार अनंतकाल के लिए रिश्तों में बंध दुख सुख में साथ रहते आ रहे हैं छग सरकार ने भी अपने मुहल्लो में महिलाओं की देखरेख तथा अस्पताल और जनता के बीच प्राथमिक कड़ी के रूप में सहयोग प्रशंसनीय है।महिलाओं में जागरूकता लाने और अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।

पार्षद सुरती कुलदीप ने मितानिन दिवस और संविधान दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया सम्मान,संविधान की रक्षा की ली सपथ

आज संविधान दिवस के अवसर पर आजाद भारत के संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए,सुरती कुलदीप ने कहा कि आज समाज देश का विकास ,एकता अखंडता संविधान के प्रदत अधिकारों कर्तव्यों के कारण हुआ है ,आज फर्जी राष्ट्रवाद ,धार्मिक अंधविश्वास फैलाकर सत्ता पक्ष के द्वारा संविधान को ख़तम करने षड्यंत्र कर लोकतंत्र को ही खत्म किया जा रहा है सत्ता पूंजी और पद कुछ वर्ग के हाथ में रहे ,केंद्रीय सत्ता कार्पोरेट घरानों के एजेंट के रूप में काम करते हुए संविधान के मूल स्वरूप को खंडित कर रही है। इस अवसर पर संविधान सभा के प्रस्तावना पढ़ कर संविधान की रक्षा का शपथ लिया गया।

पार्षद सुरती कुलदीप ने मितानिन दिवस और संविधान दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया सम्मान,संविधान की रक्षा की ली सपथ

Also Read:- Nissan X-Trail: सबसे सस्ती और क्लासिकल डिज़ाइन के साथ आ रही है यह SUV, झमाझम फीचर्स और चमचमाते लुक के साथ जीतेगी सबका दिल
Also Read:- TVS Apache: TVS ने लांच की नये चकाचक लुक और जबरदस्त माइलेज के साथ मात्र इतनी सी कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *