पानी के शैतान ने Zoo कीपर पर बोला हमला, कमजोर दिल वाले न देखें Video

मगरमच्छ को यूं ही पानी का शैतान नहीं कहा जाता. अपने इलाके में पाकर वह बड़े से बड़े सूरमाओं की हालत खराब कर देता है. अपने इलाके में वह तेज-तर्रार जंगली जानवरों का भी पलभर में काम तमाम कर देता है. जंगल के खतरनाक से खतरनाक जानवरों में पानी के इस शैतान का खौफ देखते ही बनता है. इंसान तो इंसान जानवर भी अपनी जान की सलामती के लिए पानी के इस शैतान से जितनी दूर बन सके बनाते हैं. हाल ही में मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों की हालत खराब कर रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ जू कीपर पर हमला बोलते नजर आ रहा है.
https://www.instagram.com/reel/CqnZI6vOHL-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=eac3a3c6-cd61-4f52-8798-0826e7005c4c
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कीचड़ में सना मगरमच्छ पहले शांति से अपनी जगह बैठा रहता है, लेकिन अगले ही पल वो जो करता है, उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो को पहली नजर में देखने पर शायद आपको कीचड़ में सना छिपा खूंखार मगरमच्छ दिखाई न दे, लेकिन ध्यान से देखने पर आप पानी में छिपे इस शैतान को पहचान जाएंगे. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कीचड़ में सने मगरमच्छ के सामने एक शख्स खड़ा है, जो उसकी मूवमेंट को कैप्चर कर रहा है, लेकिन इसी बीच गुस्से से तिलमिलाता मगरमच्छ अचानक वीडियो बना रहे शख्स पर हमला बोल देता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को jayprehistoricpets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. 1 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 49 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.