पहली बारिश में बिलासपुर नगर निगम की खुली पोल, रामकृष्ण परम हंस वार्ड की सड़कें बनी स्विमिंग पूल
रिपोर्ट : संजय ठाकुर
मानसून का इंतजार पूरा प्रदेश कर रहा है किसानों ने अपने फसल की बुवाई की तैयारी कर ली है पर बिलासपुर के निगम क्षेत्रवासी इस बारिश को एक मुसीबत के तौर पर महसूस करते हैं। जहां पहली बारिश में ही नगर निगम के साफ सफाई एवं बरसात प्रबंधन की पोल खुल जाती है। आज बात करते है वार्ड न. 66, रामकृष्ण परमहंस के माता चौरा की जहाँ बरसात का पानी एक नर्क की अनुभूति है, आप फोटो मे देख सकते है की सिर्फ 20 मिनट की बारिश मे सडक पर एक फ़ीट पानी ऊपर आ गया और अगर बड़ी गाड़ी सडक पार करें तो गन्दा पानी घर के अंदर तक घुस जाता है।
पानी को बाहर निकलने मे लगभग 3 से 4 घंटे लग जाता है, यहाँ की पार्षद की निष्क्रियता का खामियाजा पूरा वार्ड भुगत रहा है। जरा सी बारिश हो जय तो नाली की गन्दगी रोड मे निकल जाती है फिर वाह घरों के अंदर घुसने लगती है, साफ सफाई से तो इस वार्ड का नाता ही नहीं है, खैर बिलासपुर के इतने बड़े बजट वाले निगम मे साफ सफाई अगर ना हो तो महापौर और पार्षद के कार्यशैली पर प्रश्न है।