पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की आवश्यक बैठक रायपुर राजधानी में संपन्न हुई, बैठक मे रायपुर, बिलासपुर तथा बस्तर संभाग के पत्रकारगण शामिल हुए
रायपुर : पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की आवश्यक बैठक रायपुर राजधानी में संपन्न हुई, बैठक मे रायपुर, बिलासपुर तथा बस्तर संभाग के पत्रकारगण शामिल हुए,
बैठक में संगठन से जुड़ी आवश्यक विषयों पर गहन चर्चा किया गया । बैठक में प्रदेश स्तर चुनाव प्रक्रिया में प्रस्तावक के साथ समर्थकों के बीच दस्तावेजों की कार्यवाही पूरी करते हुए विधिवत् प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई।
सुनील यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने हेतु प्रस्तावक कुलेश्वर सिन्हा तथा विश्वप्रकाश शर्मा द्वारा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। जिसमे
उपस्थित सभी संगठन के प्रमुख सदस्यों द्वारा उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी और उसे पारित करते हुए विधिवत् कार्यवाही पूरी की गई। इसी तरह प्रदेश महासचिव हेतु कुलेश्वर सिन्हा
का नाम भी प्रस्तावित किया गया तथा पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की इस आवश्यक बैठक में प्रदेश स्तर पर समस्त पदाधिकारियों की समिति का विधिवत् गठन किया गया।
जिसमे प्रदेश संरक्षक रमेश बेहरा रायगढ़ एवं विश्व प्रकाश शर्मा कोंडागांव बनाए गए,प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर सुनील कुमार यादव गरियाबंद तथा प्रदेश उपाध्यक्ष का स्थान वरिष्ठ
पत्रकार अब्दुल हमीद रायपुर को सौंपा गया । प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी कुलेश्वर सिन्हा गरियाबंद (छुरा) को दी गई तो वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव रायपुर को सौंपी गई । रमेश बेहरा द्वारा प्रदेश सचिव के लिए प्रतापनारायण बेहरा का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे दिनांक 18/3/23 को पारित करते हुए प्रतापनारायण बेहरा रायगढ़ को प्रदेश सचिव बनाया गया । सचिवों की कड़ी में प्रदेश संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी विक्रम हलदार नारायणपुर को दी गई है।
इसी के साथ प्रदेश में कार्यकारिणी सदस्य नवनीत श्रीवास्तव रायपुर,बोधन सिंह भट्ट बालोद,वली अहमद आजाद नारायणपुर को दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि हम संगठन इसलिए बनाते हैं ताकि मानवहित में एक अच्छे समाज का विस्तार हो और जब भी हम किसी संगठन का निर्माण करते हैं और हम जब संगठित होते हैं तब एक सर्वसमाज का भी निर्माण खुदबखुद हो जाता है साथ ही अच्छे विचार भी संगठन में एकमंत्र होते हैं, संगठन के माध्यम से एक दुसरे के सुख दुख में खड़े होकर एक दूसरे के सहयोगी बने, पत्रकरिता के क्षेत्र में आने वाले बाधाओं से संगठन में मिलकर लड़ें तथा शासन प्रशासन की योजनाओं को हम पत्रकार आम जनता के बीच लाने में भी सहयोगी बने, संगठन के माध्यम से आम जनता के प्रति जमीनी स्तर पर हम मिलकर काम करें ताकि संगठन के साथ संगठन में जुड़े रहने वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व भी उभरकर सामने आए और संगठन का नाम भी रोशन हो। आइए हम संगठित होवें और संगठन से जुड़कर मिलकर चलें पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ हर चुनौतियों के लिए अपने पत्रकार साथियों के साथ खड़ा है ।