पति ने दरवाजा बंद कर पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर लगा ली फांसी, 4 बच्चे अनाथ

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मोरवा थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पूरी वारदात जिले के मोरवा थाना अंतर्गत आने वाली गोरवी चौकी के मुहेर गांव की है। अर्जुन खैरवार ने अपनी पत्नी नरजवती देवी खैरवार को घर का दरवाजा बंद करके कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद भी फांसी लगाकर अर्जुन ने जान दे दी। अर्जुन ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और शराब पीने का भी आदि था।

जांच में जुटी पुलिस

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बच्चे हुए अनाथ

अर्जुन और नरजवती खैरवार के चार बच्चे हैं। पति-पत्नी की मौत के बाद जो अब अनाथ हो गए हैं। बच्चों की उम्र भी अभी कम है। एक बच्ची की उम्र तो एक साल से भी कम है। ऐसे में अब समस्या ये हैं कि उनकी देखभाल कौन करेगा। वहीं इस घटना से रिश्तेदार और गांव के लोग सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *