
पंडरिया धाम में नवरात्रि पर अखंड ज्योति कलश प्रज्ज्वलित…
बाबा धर्मराज की तपस्थली पंडरिया धाम को बैगिन माता और हनुमान लला का असीम आशीर्वाद... अधिवक्ता चितरंजय पटेल
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
नववर्ष एवं शारदीय नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर अभिजीत मुहूर्त में पंडरिया धाम के बैगिन माता चौरा में ज्योति कलश पूजन एवं घट स्थापना के साथ उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सपरिवार अखंड दीप ज्योति प्रज्वलन करते हुए कहा कि माता बैगिन और हनुमान लला के आशीर्वाद से बाबा धर्मराज की तपस्थली को श्रद्धालुओं का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
इन पलों में उपस्थित ग्राम पंचायत छीता पंडरिया के सरपंच संतोष सिदार व कमलेश चौहान ने भी ज्योति कलश पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
विदित हो कि वन आच्छादित ग्राम छीता पंडरिया के भूलन जंगल में बाबा धर्मराज बैगिन माता का आशीर्वाद पाकर अपने आराध्य हनुमान लला की भव्य मूर्ति को विराजित कर अखंड तप_साधना में लीन हैं, जिनके सान्निध्य में पंडरिया धाम में शक्ति जागरण का पर्व नवरात्रि मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में आज प्रथम दिवस पर बैगिन माता एवं हनुमान लला के समक्ष घट स्थापना के साथ ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया ।
इस संबंध में कमलेश चौहान ने बताया कि देव_देवी उपासना एवं शक्ति जागरण के इस पर्व में पंडरिया धाम में बाबा धर्मराज के सान्निध्य एवं अधिवक्ता चितरंजय पटेल के मार्गदर्शन तथा सरपंच संतोष सिदार के सहयोग से भजन_कीर्तन व पूजन के साथ ही राम नवमी ६ अप्रैल रविवार को प्रातः १० बजे भव्य कन्या पूजन व भंडारा का आयोजन किया गया है फलस्वरूप श्रद्धालुओं से आयोजन में शामिल होकर यथा शक्ति सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया है। आज इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ उदय मधुकर, योम लहरे, संतोष देवांगन आदि शामिल रहे।