नो बॉल दिखाने पर बहस के दौरान चला चाकू, अंपायर को उतारा मौत के घाट

ओडिशा में क्रिकेट मैच के दौरान उस वक्त हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जब नो बॉल बताने पर गुस्से में आकर एक अंपायर की हत्या कर दी गई। रविवार को ओडिशा के कटक में ये घटना घटी, जब 22 साल के लकी राउत को एक बहस के बाद चाकू मार दिया। लोगों का कहना है कि लक्की राउत पर खेत में धारदार चाकू से वार किया गया। ये मामला सामने आने के बाद खेत में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मैच दो टीमों ब्रह्मपुर और शंकरपुर के बीच एक टूर्नामेंट था। इस घटना के सामने आने के बाद गांव में तनाव फैल गया। इसके साथ ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इसी दौरान स्मृति रंजन ने मैदान में ही चाकू निकाल दिया और अंपायर पर हमला करना शुरू कर दिया। चाकू लगने के बाद अंपायर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।