नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष रश्मि गबेल सहित नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों ने ली शपथ
छत्तीसगढ़ राज्य सहित केन्द्र में कांग्रेसी सरकार बनाने आपसी प्रेम व भाईचारे बनाते हुए संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करने की आवश्यकता पर दिया जोर- डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
शक्ति नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत की मौजूदगी में नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल ने पदभार ग्रहण किया। सक्ती नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव तथा जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू , सूरज महंत भी उपस्थित रहे। इस मौके जिला प्रतिनिधि ठा. गुलजार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अधि. गिरधर जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अजा विभाग राईस किंग खुंटे, अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा रात्रे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा -चंद्रप्रकाश खुंटे, पूर्व अध्यक्ष नगर कांग्रेस त्रिलोकचंद जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले, जगेश्वर सिंह राज, सरवन सिदार, नरेश गेवाडीन, दिगंबर चौबे , अमित राठौर, राजीव जायसवाल, उगेन्द्र अग्रवाल, साधेश्वर गबेल,दिवाकर यादव, घनश्याम पांडेय, धनीराम महंत, अमल किशोर साहू, बंशी खांडे, चंद्रकुमार सोनी, विशाल जांगड़े, शेखर कंवर, पारस यादव, कन्हैया कंवर, भीषम देव भारती सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रति पक्ष छत्तीसगढ़ डॉ चरणदास महंत ने जिलाध्यक्ष रश्मि गबेल सहित अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी सक्ती राकेश राठौर, अध्यक्ष रामप्यारे सिदार, श्याम कुमार केंवट अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा, कुशल कश्यप अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद, गोपाल भारद्वाज ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जैजैपुर, तथा ओमप्रकाश पटेल ब्लाक अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी डभरा सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही अजा, अजजा, पिछड़े वर्गों सहित समाज के सभी वर्गो के हितों के लिए संकल्पित होकर कार्य करते रही है। हमने अपनी पिछली सरकार के दौरान भी इन वर्गों के हितों के लिए उल्लेखनीय कार्य किए थे। आगे भी सरकार बनने पर फिर से समाज व प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने आगे कहा कि इसके लिए बहुत जरूरी है कि सभी नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपसी प्रेम व भाईचारे की भाव को मजबूती प्रदान करते हुए एकजुटता से पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार को डबल स्टैंडर्ड वाली सरकार बताते हुए उसकी कार्य प्रणाली के लिए आलोचना भी की। डा महंत ने केन्द्र सरकार पर मनरेगा को खत्म करने के लिए भी केन्द्र सरकार की आलोचना किया। नेता प्रतिपक्ष ने नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए राज्य सहित केन्द्र में कांग्रेसी सरकार बनने तक निरंतर एकजुटता व भाईचारे के साथ कार्य करते रहने का संकल्प भी दिलाया। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा नये पदाधिकारी अपने कार्यों से पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष से अपील किया कि सब को साथ लेकर आगे बढ़ें। कांग्रेसी विचारधारा को गांव-गांव व घर- घर तक पहुंचाएं और कांग्रेस की सरकार बनाएं। चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को क़दम से क़दम मिलाकर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करने की बात कही वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों से भी कहा कि वे सभी नये पुराने, छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भाईचारे की भावना से एकजुट होकर कार्य करने का अपील किया। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने अपने संबोधन में कहा पार्टी संगठन एकजुटता के साथ कार्य करेगी तो पार्टी संगठन मजबूती मिलेगी और अगले चुनाव में जीत मिलेगी सरकार भी बनेगी। पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा ने नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों से सबको साथ लेकर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रश्मि गबेल ने कहा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारियों को पार्टी हाईकमान के दिशा अनुरूप कार्य करते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सबको साथ लेकर कार्य करूंगी। अभी चुनाव में ढाई साल का समय बाकी है। इस समय में हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे और कांग्रेसी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। हम आगामी चुनाव में जीत हासिल करेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने नयी कमेटी को पूर्ण आश्वाशन दिया और हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने की बात कही। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना करने के साथ हुई। राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सस्वर गायन के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा वहीं अंत राष्ट्र गान जन-गण-मन के साथ कांग्रेस पार्टी को संगठन स्तर पर मजबूत बनाने तथा आगामी चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर सरकार बनाने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ।





