ChhattisgarhKorbaSECL

नीलकंठ कंपनी ने लगाया नो वेकेंसी का बोर्ड, युवाओं को अफवाओं से बचने की सलाह

ओमकार यादव की खबर

नीलकंठ कंपनी ने लगाया नो वेकेंसी का बोर्ड, युवाओं को अफवाओं से बचने की सलाह

कोरबा – नीलकंठ इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड, कुसमुंडा में दिनांक 06 दिसंबर 2025 से सभी प्रकार की भर्तियां पूर्ण रूप से बंद कर दी गई हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार SECL कुसमुंडा कमेटी द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब कंपनी में किसी भी प्रकार का पद रिक्त नहीं है।

इसी दौरान 06 दिसंबर 2025 को कुसमुंडा कर्मचारी आवास परिसर में एक निंदनीय घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे कुछ लोगों द्वारा वहां ठहरे लोगों को उनके कमरों से जबरन बाहर निकालते हुए मारपीट की गई। इस घटना को कंपनी प्रबंधन एवं SECL कुसमुंडा कमेटी ने गंभीरता से लिया है।

उक्त घटनाक्रम के बाद नीलकंठ इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड के प्रबंधन एवं SECL कुसमुंडा कमेटी ने स्पष्ट किया है कि कंपनी में वर्तमान में कोई भी पद रिक्त नहीं है। इसी के मद्देनजर कंपनी द्वारा “नो वेकेंसी” संबंधी सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। कंपनी प्रबंधन ने आमजन एवं रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भर्ती की अफवाहों पर ध्यान न दें। अनावश्यक रूप से न तो नीलकंठ खदान परिसर और न ही कंपनी कार्यालय में भर्ती के संबंध में संपर्क करें। भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की भर्ती होगी, तो उसकी आधिकारिक सूचना विधिवत जारी की जाएगी।