नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी करन उम्र 19 वर्ष साकिन कोसमपाली थाना बाराद्वार हा०सु० वार्ड नं 15 मुक्ताराजा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (उ०ग०) आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376 भादवि 06 पाक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर अपहृता को बरामद किया आरोप से मोबाईल तथा घटना में उपयोग किये मो0सा0 पैसन प्रो को बरामद किया गया है

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21/7/23 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका नाबालिक पुत्री को अज्ञात आरोपी द्वारा बहलाफुसला कर भगा ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि तथा गुम इंसान क्रमांक 46/23 कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया।
विवेचना दौरान दिनांक 22/07/2023 को पीड़िता को बारामद कर गुम इंसान दस्तायाब किया गया, पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया, बताई की आरोपी करन द्वारा बहला फुसलाकर अपने मोटर सायकल में ले गया था और शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया है। आरोपी करन उम्र 19 वर्ष साकिन कोसमपाली थाना बाराद्वार से पूछताछ करने पर अपने मेमोरंडम में जुर्म स्वीकार किए जाने पर पीड़िता से बात किये मोबाईल तथा घटना में उपयोग किये मो0सा0 पैसन प्रो को जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी, asi रामप्रसाद बघेल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *