Chhattisgarh

नानी घर आये नाबालिक छात्रा से छेडछाड करने वाले आरोपी पर हुई कार्यवाही

 

⏩ नानी घर आये नाबालिक छात्रा से छेडछाड करने वाले आरोपी पर हुई कार्यवाही
⏩ थाना मे रिपोर्ट की भनक से क्षेत्र से भागने के फिराक मे था आरोपी
⏩ अपराध कायमी के चंद घंटो के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
⏩ केशकाल पुलिस की त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र वासियों एवं परिवार जनों ने किया प्रशंसा

दिनांक 09/06/24 को थाना क्षेत्रांतर्गत प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी अपने नानी घर के सामने खेल रही थी उसी समय दीपक कुलदीप पिता राजकुमार कुलदीप कुमार उम्र 34 साल सकिन मस्जिद गली केशकाल थाना केशकाल जिला कोंडागांव का आया और इसकी नाबालिक लड़की को बेईज्जती करने के नियत से पीड़िता के हाथ बाह , को पकडकर अपनी ओर खीचने लगा पीढ़िता की रोने का सुनकर आवाज आस पड़ोस एवम घर वाले बाहर निकले तो आरोपी दीपक वहा से भाग गया कि जिसकी लिखित रिपोर्ट पर थाना केशकाल मे अपराध क्रमांक 76/24धारा -354 भादवि0 8, पोस्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया जाकर वरिष्ट अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री वाय.अक्षय कुमार के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री रुपेश डांडे अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपत सिंह को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर नवपदस्थ थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा तत्काल टीम गठित कर मामले की विवेचना एंव आरोपी के गिरफ्तारी हेतु आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो मे पता तलास व दबिस देकर मस्जिद पारा केशकाल से आरोपी दीपक कुलदीप पिता राजकुमार कुलदीप कुमार 34 वर्ष जाति गाना निवासी मस्जिद गली केशकाल थाना केशकाल जिला कोंडागांव छग.को दिनांक 10/06/2024 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । केशकाल पुलिस की त्वरित कार्यवाही मे निरीक्षक विकास बघेल उपनिरी शोभित राम साहू सउनि हेमंत देवांगन प्रधान आर संजय बिसेन महिला प्रधान आर माहेश्वरी शांडिल्य आर दुर्गा माण्डवी फलेश्वर सिन्हा अन्य थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *