Chhattisgarh

नया बस स्टैंड में हुए जानलेवा हमले के मामले में छः युवकों की गिरफ्तारी..

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नया बस स्टैण्ड में दिनांक 14-15.02.24 की रात में एक शहर के एक गैंग गुर्गों द्वारा दूसरे गैंग के सरगना को पिस्टल से जान से मारने की धमकी देते हुए फायर कर जान से मारने का असफल प्रयास करने वाले छः युवकों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 14-15 फरवरी 2024 को नया बस स्टैण्ड सुलभ शौचालय के पास में प्रार्थी अमित शर्मा को नाथू व टाकलू भैय्या का केश वापस नहीं लेगा ना कहते हुए राज दुग्गा अपने पीछे कमर के पास से एक पिस्टल जैसे दिखने वाले हथियार निकालकर लहराते हुए मेरे सामने चलाये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट-कोतवाली के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु सभी टीम को तुरंत विभिन्न दिशाओं पर रवाना किया गया, विभिन्न टीम के लगातार अथक प्रयास से 04 आरोपीगण राज दुग्गा, चिराग साहू, किशोर चालान तथा मोहम्मद अल्ताफ जो घटना को अंजाम देकर तत्काल ओडिसा फरार हो गए थे को पकड़ने में सफलता मिली तत्पश्चात उक्त अरोपीगण के मेमोरेंडम कथनानुसार अन्य 02 आरोपीगण त्रिनाथ दुर्गा एवम हेमंत ध्रुव को जगदलपुर से पकड़ने में सफलता मिली जिनसे से पुछताछ करने पर बताये की प्रार्थी को पिस्टल से जान से मारने की नियत से जान से मारने का असफल प्रयास कर अपराध कारित करना स्वीकार किए जो आरोपियो से पिस्टल को बरामद- जप्त कर, गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *